कासगंज ( विनय शौनक) : जनपद कासगंज में आजकल खुलेआम बिक रही मिठाई, कटे हुए फल सड़े सड़े हुए फल, गन्ने एवं अन्य फलों के रस तथा खुले हुए खाद्य पदार्थ बिकने से जम रही धूल के कारण के कारण आजकल गर्मी के मौसम में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ने लगा है, जगह-जगह जनपद में ऐसी मिठाईयां फल तथा फलों के रस बिकते हुए देखे जा सकते हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग की या तो नजर नहीं है या वह नजर डालना नहीं चाहता जनता को पूरी तरह उसके हाल पर छोड़ दिया गया है ऐसे में संक्रामक रोगों को फैलने से रोकना चुनौती भरा कार्य है जगह-जगह छोटे कस्बे और तहसील मुख्यालयों पर खुलेआम ऐसी खाद पदार्थ बिकते देखे जा सकते हैं अब इनको बिकने से कौन रोकेगा यह देखना बाकी है
दूषित मिठाई की बिक्री बढ़ा रही संक्रामक रोग : रोग फैलने का खतरा
RELATED ARTICLES