Home ब्रज दुर्गाष्टमी पर अवकाश घोषित करने को बीएसए को दिया ज्ञापन

दुर्गाष्टमी पर अवकाश घोषित करने को बीएसए को दिया ज्ञापन

हाथरस (जिनेंद्र जैन)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती से मुलाकात कर 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी महानवमी पर अवकाश घोषित करने के संबंध में पत्र दिया जिस पर बीएसए ने जिलाधिकारी से अनुमोदन के पश्चात अवकाश घोषित करने का आश्वासन दिया। साथ ही संगठन द्वारा एक ही वेतनमान में 10 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण कर ली है उनके चयन वेतनमान शीघ्र स्वीकृत किया जाए तथा शिक्षकों,प्रधानाध्यापकों द्वारा खंड कार्यालय में किसी भी प्रकार का विभागीय, व्यक्तिगत पत्र दिया जाता है तो उसकी प्राप्ति दी जाए की मांग की गयी। सभी मांगो को बीएसए ने शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मंडलीय अध्यक्ष तेजवीर सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैंगर जिला महामंत्री भूपेंद्र कुमार सैंगर उपस्थित रहे।