विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में महाकवि संत तुलसीदास जी की जन्मस्थली तीर्थ नगरी सोरों में रविवार को पुलिस , सामाजिक कार्यकर्ताओं , भाजपा कार्यकर्ताओं और संघ के अनुसंगिक संगठनों के बेहतर प्रयास से भव्य पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन किया गया।
भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र यदुवंशी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें ५५६ मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पंचकोसी परिक्रमा के लिए निर्धारित चिकित्सक भी , ऐम्वुलेंस सहित तैनात रहे , सी ओ सदर अजीत चौहान और सी ओ यातायात दीप कुमार पंत भी अपने चुस्त दुरुस्त मातहतों महिला पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहे।
यात्रा में राजराजेश्वराश्रम सहित कई जनपदों से आये हुए श्रृद्धालुओं ने परिक्रमा में सहभागिता की।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...