गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमहाथरसतहसील परिसर में मधुमक्खियों ने सभासद को अपना शिकार बनाया

तहसील परिसर में मधुमक्खियों ने सभासद को अपना शिकार बनाया

हाथरस ।

जनपद के सिकंदराराऊ तहसील परिसर में मधुमक्खियों ने सभासद इमरान को अपना शिकार बनाया मची अफरा तफरी लोगों ने धुंआ करके काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों के झुंड से बचाया युवक को।

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर सिकंदराराऊ नगरपालिका के सभासद इमरान किसी कार्य से तहसील गये थे। वहां पर अचानक मधुमक्खियों ने

उन पर आक्रमण कर दिया तथा उसके मुंह व सर पर सैकडों की संख्या में मक्खियाँ भिन भिनाने लगी मक्खियों ने उसे कई जगह काट  लिया। कुछ साहसी युवाओं ने हिम्मत कर उसके पास जाकर कूड़ा कर्कट एकत्रित कर धुंआ कर उसे मक्खियों से बचाया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments