मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanतम्बाकू गुटका बेचने बालों पर चला प्रशासन पुलिस का चाबुक

तम्बाकू गुटका बेचने बालों पर चला प्रशासन पुलिस का चाबुक

दो दुकानें सील कर दी चेतावनी

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

पुलिस-प्रशासन के लाख़ मना करने के बाद भी प्रतिबन्धित गुटका , सिगरेट, तम्बाकू बेच रहे दुकानदारों पर पुलिस-प्रशासन का चला हंटर। दो दुकानें सील करने से अवैध रूप से दुकानों को खोले बैठे दुकानदारों में हडकंप मच गया। उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा के नेत्रत्व में चले छापामार अभियान में दो दुकानों से प्रतिबन्धित तम्बाकू बरामद किया गया है।


जानकारी के अनुसार नगर में गुटका तम्बाकू की बिक्री ब्लैक मैं दुकानदारों द्वारा चोरी छिपे की जा रही है । पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को अचानक बाजार की कुछ दुकानों पर छापा मारा जिसमें उन्हें दो दुकानों में बोरों व कार्टूनों में रखा तम्बाकू व गुटका बीड़ी सिगरेट आदि सामान मिला ।
मस्जिद मार्केट के वाहर एक तम्बाकू की व पंत चौराहे पर एक दुकान पर प्रतिबन्धित धूम्रपान का सामान मिलने पर शील कर दिय।
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार एवं कोतवाली प्रवेश राणा के पुलिस टीम के साथ बाजार में पहुँचने से व्यापारियों में हडकम्प सा मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments