आगरा ग्वालियर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक डंपर में आग लग गई। हादसे के दौरान चालक डंपर में ही फंसा गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी चालक डंपर से नहीं निकल पाया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद उसे निकाला। जब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। चालक को गंभीर जली हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के 4:00 बजे धौलपुर के सोहा का रहने वाला सुजान सिंह गुर्जर ग्वालियर से डंपर लेकर आगरा जा रहा था। जैसे ही वह मधु नगर चौराहे के पास पहुंचा तभी डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिस वजह से डंपर में आग लग गई। डंपर में लगी आग देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझा कर चालक को बाहर निकाला। तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था।
चालक को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सदर धर्मेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि चालक की हालत गंभीर है। उसके परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। सूचना पर परिजन अस्पताल आ रहे है।
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...
- सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
- जिलाधिकारी नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
सिकन्दराराऊ ।
नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण पालिका...
- प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त
नई दिल्ली। भारत के प्रेस महापंजीयक योगेश कुमार बावेजा ने प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पंजीकरण...