गुरूवार, अक्टूबर 24, 2024
होमराष्ट्रीयडिजीटल हाजरी का विरोध शिक्षक आन्दोलन की रूपरेखा बनाने में जुटे

डिजीटल हाजरी का विरोध शिक्षक आन्दोलन की रूपरेखा बनाने में जुटे

सिकंदराराऊ ।

मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आहवान पर ऑनलाइन उपस्थित के विरोध को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई सिकंदराराऊ की बैठक बीआरसी सिकंदराराऊ पर हुई जिसमें ब्लॉक कार्य समिति एवं संघर्ष समिति तथा तहसील प्रभारी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में ऑनलाइन उपस्थित के आदेश को वापिस करने के संदर्भ में आगे की रणनीति पर रूपरेखा तैयार की गई। ब्लॉक अध्यक्ष विजयवीर सिंह,ब्लॉक मंत्री कृष्णकांत कौशिक एवं तहसील प्रभारी कुलदीप पचौरी ने बताया कि सभी शिक्षक 11 एवं 12 जुलाई को अपराह्न 2 बजे के बाद बीआरसी केंद्र पर पहुँचकर ऑनलाइन उपस्थित के आदेश को वापिस लिए जाने हेतु रजिस्टर पर सहमति अथवा असहमति के पक्ष में हस्ताक्षर करेंगे।  14 जुलाई को अपराह्न 2बजे से साढ़े 3 बजे तक प्रदेश स्तर पर ट्विटर अभियान चलाकर ऑनलाइन उपस्थित का विरोध किया जाएगा।आगामी 15 जुलाई को एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा जिसमें 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने का नोटिस भी देकर अवगत कराया जाएगा। इस बैठक में प्रवीन सोमानी, शैलेन्द्र चौहान, यशवीर पुंढीर, राधेश्याम, तिलक सिंह,प्रमोद कुमार, निर्दोष कुमार, देवेंद्र, नरेश पचौरी,अमित द्विवेदी, कर्दम सिंह, संदीप तिवारी,अमन सक्सेना, विनोद कुमार,ब्रजराज सिंह,विवेक कुमार,मनोज कुमार,अनुज कुमार, जीतेन्द्र, मोहम्मद इलियास, पूर्णिमा शर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments