शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमब्रजठाकुर नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में पालकी यात्रा...

ठाकुर नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली

ठाकुर नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति: नयागंज स्थित ठाकुर नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में कस्बा बेसवा में वार्षिक मेला के तहत पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इससे पूर्व मंचासीन मंगलायतन विश्व विद्यालय के उप कुलपति रजिस्ट्रार सहित अन्य लोगों ने जैन समाज के विद्यार्थियों से कहा कि उनके लिए विश्व विद्यालय के दरवाजे हमेशा से खुले हुए हैं। वह उच्च शिक्षा के लिए उन्हें कही दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नही हैं। मंगलायतन विश्व विद्यालय में किताबों की शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी दिलाई जाती हैं। उन्होंने नयाबांस निवासी विशाल जैन द्वारा लिखित टीएमयू वाले बाबा श्री 1008 महावीर स्वामी पूजन एवं चालीसा पुस्तिका का विमोचन भी किया था।

तीर्थंकर यूनिवर्सिटी की पुस्तिका का विमोचन करते मंगलायतन विश्व विद्यालय के उपकुलपति, रजिस्ट्रार उनके निकट उमाशंकर जैन और अन्य

उप कुलपति सहित अन्य मंचासीन लोगों ने विशाल जैन द्वारा तैयार की गई धार्मिक पुस्तक की सराहना की। इससे पूर्व समाज के बच्चो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ समाधि मरण पर नाट्य मंचन कर सभी का मन मोह लिया था। मंचासीन उप कुलपति रजिस्ट्रार के अलावा प्रबंधक अनिल जैन गुड्डू, प्रबंध समिति पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन ज्वैलर्स, मंत्री कमलेश जैन, कोषाध्यक्ष अतुल जैन का माल्यार्पण व दुपट्टा ओढाने के अलावा प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया था।

प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री कमलेश जैन, सुधीर जैन, अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन और अन्य।

अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने प्रबंध समिति द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा की सराहना करते हुए कहा कि नई प्रबंध समिति पूरे जोश के साथ काम कर रही हैं। इससे पूर्व कस्बा के विभिन्न बाजारो में होकर भक्ति गीतो के साथ निकाली गई पालकी यात्रा में सैकडो की संख्या में हाथरस से गये महिला-पुरूष और बच्चे नांचते व झूमते हुए चल रहे थे।

पालकी शोभायात्रा प्रमुख रूप से छीतर मल जैन, डा. मोहन लाल जैन, सुधीर जैन ज्वैलर्स, श्वेतांक जैन, सौरभ जैन रानू, अतुल जैन सासनी वाले, डिम्पल जैन, पंकज जैन, रोहित जैन, निखिल जैन, अमित जैन, विशाल जैन, बबलू जैन, विवेक जैन, जगदीश जैन, धर्मेन्द्र जैन, महेश चंद्र जैन, राम वार्ष्णेय, मनोज जैन, अनिल जैन, राहुल जैन डीएलए/दैनिक प्रावदा, ललित जैन, हरीश जैन, अंकित जैन, पारस जैन के अलावा सुनीता जैन, ईला जैन, ऊषा जैन, शशि जैन, लवी जैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments