सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमअलीगढ़जेल के अंदर बनाया गया मंत्री जी का जन्मदिन

जेल के अंदर बनाया गया मंत्री जी का जन्मदिन

अलीगढ़ जेल प्रशासन ने मंगलवार को जेल के अंदर राज्य मंत्री कारागार धर्मवीर प्रजापति का धूम धाम से जन्म दिन मनाया। मंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद सुंदर कांड का पाठ कराया गया और फिर केक काटा गया। बंदियों को मिठाई बांटी गई, जबकि महिला बैरक में बच्चों को गिफ्ट दिए गए। साथ ही बंदियों से मुलाकात के लिए आए लोगों को शरबत पिलाया गया।
इस दौरान उड़ान एनजीओ की सहायता से जुर्माना न जमा करने वाले दो कैदी को रिहा किया जाना तय किया गया। इसके अलावा, मंत्री के निर्देश के अनुसार, जेल की महिला बैरक में अपनी मां के साथ रहने वाले बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क को विकसित किया जाएगा। इस पार्क में बच्चों के लिए खेलने कूदने के व्यवस्था कराई जाएगी। चिल्ड्रन पार्क के लिए कारागार प्रशासन ने परिसर के अंदर जमीन को भी चिह्नित कर ली है। इस मौके पर वरिष्ठ अधीक्षक बिजेंद्र यादव, जेलर पीके सिंह, डॉ. शाहरुख रिजवी, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, प्रिय कुमार मिश्र, राजेश कुमार राय, उड़ान संस्था के पदाधिकारी, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments