शनिवार, सितम्बर 14, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanजुमे की नमाज घर पर ही अदा की

जुमे की नमाज घर पर ही अदा की

पुरदिलनगर (ब्रजांचल ब्यूरो)।

महामारी कोरोना के चलते जुमे की नमाज नगर व पुरदिलनगर कस्बे में घर पर ही अदा की गयी साथ ही लोगों से कहा कि अगर जिसको भी नमाज अदा करनी है वह घर पर ही अदा करें और बे बजह घर से न निकलें लाँक डाउन का पूर्ण तरीके से पालन करें। मस्जिदों के बाहर लिख कर भी टांग दिया कि नमाज अपने घर पर ही अदा करेंफ प्रशासन भी बिल्कुल सतर्क रहा।
पुरदिलनगर में चैकी प्रभारी घनेद्र शर्मा मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments