गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमकासगंजजिला स्तर पर की जायेगी, पुष्टाहार वितरण की मानीटरिग

जिला स्तर पर की जायेगी, पुष्टाहार वितरण की मानीटरिग

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डाॅ, विनय शौनक) ।

आज यहां कलैक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में पुष्टाहार वितरण की नई व्यवस्था के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आई सीडी एस विभाग हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर लाभार्थियों की अद्यतन सूची बनाएं, पुरानी सूची से वितरण नहीं होगा।न ई सूची में लाभार्थी के अविभावक का नाम और मोबाइल नं अनिवार्य रुप से अंकित किया जाय उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर स्वय सहायता समूहों का गठन कराएं डीसी ने आर एम निर्धारित रंग के बैग और अनाज नापने के बर्तन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, एसडीएम कासगंज ललित कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments