शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024
होमब्रजजिला कारागार मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की फांसी लगने से...

जिला कारागार मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की फांसी लगने से मौत

जिला कारागार मथुरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी ने फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में कैदी को जिला कारागार प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है, कि 23 मार्च 2021 को दहेज हत्या के मामले में कैदी को जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध किया गया था। मृतक कैदी की पत्नी और पुत्र भी दहेज हत्या के मामले में जिला कारागार मथुरा में ही निरुद्ध है. जिला कारागार प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।

 

जानकारी देते हुए वरिष्ठ जिला कारागार मथुरा बृजेश कुमार ने बताया, कि जिला कारागार मथुरा में एक विचाराधीन कैदी हरि सिंह पुत्र धर्म सिंह उर्फ धर्मो ने बैरक संख्या 7 के पीछे जो पिलर था। उसमें एक रस्सी बना कर आत्महत्या कर ली है। बंदी जो है दहेज एक्ट में निरुद्ध था। उसकी जेल के दिन से तिथि 23 मार्च 2021 से उसकी पत्नी और उसका बेटा इसी कारागार में निरुद्ध थे। प्रारंभिक जांच में हमने पाया है कि जो बंदी था उसकी आज ही अपनी बेटी से बात हुई थी और फोन की रिकॉर्डिंग है उसमें यह प्राप्त हुआ है कि जो बंदी था विपक्षी से रजामंदी ना होने पर और जमानत ना होने के कारण और तुरंत केस प्रक्रिया चलने के कारण वह डिप्रेशन में आ गया था. वार्ता के उपरांत और उसने तुरंत निर्णय लेते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। जब यह आत्महत्या कर रहा था, तो कुछ बंदियों ने देखा उसके पैर हिल रहे थे और उसने जो खाया था, उसकी उल्टी हो रही थी। उसको तत्काल प्रभाव से जेल अस्पताल में ले गए, जहां जेल अस्पताल के डॉक्टर ने उसको इंजेक्शन वगैरा लगाएं और इंजेक्शन लगाते हुए भी उसको अविलंब जिला अस्पताल भेजा गया .जिला अस्पताल में जब उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया तो वह मृत पाया गया। वर्तमान में जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है।
रिपोर्ट: मनीष चौधरी

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments