जिलाधिकारी व विधायक ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हाथरस 21 जनवरी 2021 ।

परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट परिसर हाथरस से किया गया। 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2021 को सफल बनाने के उद्देश्य से विधायक सदर हरी शंकर माहौर तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान दो जागरूकता वाहन शहर के समस्त मार्गो, चैराहों, सभी तहसील, ब्लाकों, थानों में घूम-घूमकर जन-सामान्य को यातायात नियमों के पालन तथा कोविड-19 से बचाव को जागरूक करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ अपने मित्रों, परिचितों, स्वजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का हम सबको प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जे. पी. सिंह, ए.आर.टी. ओ. (प्रशासन) नीतू सिंह, ए.आर.टी. ओ. (प्रर्वतन) लाला राम, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।