– अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
हाथरस।
श्रावण मास के दृष्टिगत कांवड़ियों के ठहरने हेतु सिकन्दराराऊ से हाथरस शहर होते हुए मथुरा सीमा के अन्तर्गत बनाए गए कैंपों नगला जलाल, अगसौली, सिकन्दराराऊ, बरामाई नगला विजन, रति का नगला में की गई व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नवागत पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के साथ भ्रमण कर लिया और तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ियों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने बनाए गए।
उन्होंने शिविर में तैनात अधिकारियों को कावंड़ियों के जत्थे को एक शिविर से दूसरे शिविर तक सुरक्षित पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की शिविर में ड्यूटी लगाई गई है वह निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि समस्या का समय से निदान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद हाथरस में कांवड़ यात्रा हेतु अलीगढ़ रोड स्थित हनुमान चौकी से (जनपद-सीमा) से आगरा रोड स्थित गोविन्दपुर चौकी (जनपद-सीमा) तक की गयी व्यवस्थाएं तथा अगसौली सिकन्दराराऊ क्षेत्र वाया हाथरस शहर से मथुरा सीमा तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि












