जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक ली

हाथरस 24 जुलाई 2019।

जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सुरक्षा सड़क समिति जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान गत बैठक में दियें गयें निर्देशों के अनुपालन आख्या पर चर्चा तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने/कम करने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान आमजन पीडित व्यक्ति की मदद बेहिचक करे क्योकि अब मदद पहुचाने वाले व्यक्ति की किसी भी प्रकार की पुलिस अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा पूछताछ नही की जाती।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एआरटीओं से उक्त नीति का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये जिससे आमजनमानस निर्भिकतापूर्वक दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की मदद कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक्तर सड़क दुर्घटनाएं ओवर स्पीड, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने तथा नशे के कारण होती है। उन्होने एआरटीओ को सयुक्त रूप से अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने स्कूलो में लगे वाहनों की जांच तथा ड्राइवर तथा कन्डेक्टरो का स्वास्थ्य परिक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बच्चों को स्कूल वाहन में चढाते तथा उतारते समय विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। जिसके लिये उनको समय समय पर कैम्प लगाकर जागरूक करने के निर्देश दिये। स्कूल वाहनो की खिडकियांे पर सैफ्टी राॅड तथा जाली लगाने के निर्देश दिये। जिस स्कूल वाहनो के बारे मेें ज्यादा शिकायते प्राप्त हो उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सडक सुरक्षा के दृष्टिगत पीडब्लूडी विभाग द्वारा चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाॅट्स के बारे में जानकारी ली। पीडब्लूडी विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे 12 ब्लैक स्पाॅट्स को चिन्हित किया गया है। जिसमें से 08 नेशनल हाइवे तथा 04 स्टेट हाइवे पर है। जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे प्रतिनिधियों तथा पीडब्लूडी को त्वरित गति से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नीतू सिंह बताया कि जनसामान्य को यातायात नियमों, सीट बेल्ट तथा हेलमेट पहनने से बचाव का प्रचार प्रसार समाचार पत्रों, टीवी चैनलो तथा होर्डिग के माध्यम से किया गया है साथ ही डग्गामार वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जनवरी 2019 से अपै्रल 2019 तक हेलमेट न पहनने के अभियोग में 813, सीट बेल्ट न पहनने के अभियोग में 893 तथा ओवर स्पीड में 48 वाहनों के चालान किये गये है। पुलिस विभाग द्वारा सम्बन्धित अभियोगो में यातायात पुलिस द्वारा जनवरी 2019 से अपै्रल 2019 तक कुल 4402 वाहनो का चालान किया गया है। उन्होने बताया कि सड़को के किनारें चिन्हांकन तथा बोर्ड कुछ जगह पर लगा दिये गये है शेष जगहो पर जल्द लगा दिये जायेगे। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा करना है। जिससे उनको दुर्घटना से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि समय समय पर यातायात नियमों के बारे में लोगो को कैम्प लगाकर जानकारी दी जाती हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 अशोक कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, ओसी कलेक्टेªट उपजिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सि0राऊ रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उपजिलाधिकारी सासनी हरीश चन्द्र, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।