जिलाधिकारी ने पुष्टाहार वितरण की नई व्यवस्था का किया शुभारंभ

कासगंज (डाॅ विनय शौनक)।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मंगलवार को  सोरों विकास खंड के अन्तर्गत गोरहा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन एवं कासगंज ब्लाक के ग्राम मामो के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विकेंद्रीकृत पोषाहार वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि गर्भ वती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पंजीरी के स्थान पर अलग अलग रंग के बैग में पुष्टाहार आंगनबाड़ी केंद्रों के बजाय घर घर जाकर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहां कि सही पोषण के लिए गाय पालें,गाय जिला गौ संरक्षण केंद्र से निशुल्क दी जाएगी तथा गाय पोषण के लिए ९००₹ प्रति माह दिये जायेंगे।