मंगलवार, दिसम्बर 5, 2023
होमकासगंजजिलाधिकारी कासगंज चन्द्र प्रकाश सिंह ने विकास एवं निर्माण कार्यक्रमों की समीक्षा...

जिलाधिकारी कासगंज चन्द्र प्रकाश सिंह ने विकास एवं निर्माण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की

कासगंज ( डा विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो )।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सोमवार को कलैक्टरेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, निर्माण आधीन सडकों से विद्युत पोल न हटने तथा सड़कों पर से अतिक्रमण न हटाए जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तत्काल विद्युत पोल चिन्हांकित जगह के अन्तिम छोर पर शिफ्ट किए जाए जिससे और जगह चाहने की स्थिति में समस्या न आए! उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों का, जनवरी माह में 06 करोड़, 18 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्य और निर्माण कार्य, मानकों, गुणवत्ता, एवं समयावधि के अनुसार करना सुनिश्चित करें, समस्त निर्माण कारयो की जांच की जायगी और गुणवत्ता में कमी मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायगी, उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड, और परिवार नियोजन कार्यक्रम में स्थिति खराब मिलने पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने सरकारी कार्यालयों पर विद्युत विभाग के बकाया देय तुरंत भुगतान करने के निर्देश विभागों को दिए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title