कलश यात्रा: क्षेत्र के गांव जरेरा स्थित बाबा प्रभु दयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्री मद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बेंड बाजों की मधुर धुन पर महिलाएं व युवा झूमते चल रहे थे।
कथा व्यास पंडित पुनीत पाठक शास्त्री
ने कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि प्रभु का गुणगान करने वाला मोक्ष को प्राप्त होता है। राम नाम में अपार शक्ति है। यह कथा भव सागर पार कराती है। व्यास ने कहा संत मिलन से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। संत रूपी संगम में श्री राम व शंकर जी की कथा रूपी रत्न शामिल हैं
श्री शास्त्री ने कहा भौतिकता से मानव जीवन जकड़ा हुआ है। अध्यात्म का अनुसरण लोग नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे समय में सरल व सुगम भाषा-बोली में लिखा गया श्री रामचरित मानस लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकता है।
कलश यात्रा में शामिल आचार्य देव ऋषि भारद्वाज, आचार्य योगेश भारद्वाज, आचार्य बृजेश शास्त्री, आचार्य नरेश शास्त्री, राजेश पाठक , रेखा पाठक, छोटेलाल पाठक, अरुण पाठक , अभिषेक पाठक, संदीप शर्मा , यतींद्र पाठक, योगेश पाठक , दिनेश पाठक, अर्पित पाठक, प्रबल पाठक आदि प्रमुख थे।