मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमकासगंजजनपद में अपराध शून्य नीति पर कार्य योजना बनी रहेगी : कुलकर्णी।

जनपद में अपराध शून्य नीति पर कार्य योजना बनी रहेगी : कुलकर्णी।

कासगंज।
नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी ने यहां पुलिस कार्यालय के सभागार में जन प्रतिनिधियों से परिचय और विचार विमर्श के बाद जनमानस की समस्यायों के निस्तारण हेतु आपसी सहयोग की नीति पर कार्य करने की आवश्यकता बतलाते हुए सभी थानों के प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

तत्पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की नीतियों के अनुरूप अपराधियों और अपराधों पर जीरो टालरेंस की नीति पर और दृढ़ता से कार्य किया जायेगा। साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ता के साथ लागू रखा जायेगा।
महाराष्ट्र के बीड जिले के मूल निवासी सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी पूर्वांचल के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कुशलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनपद में नए थाने खोलने और घनी आबादी के बीच से कासगंज थाने को उचित स्थान मिलने पर स्थानांतरित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments