शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
होमकासगंजजनपद कासगंज में कोविड टीका करण अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न

जनपद कासगंज में कोविड टीका करण अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो /डाॅ विनय शौनक )।
स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना कोविड टीका करण अभियान सावधानी के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया गया।
जनपद में मिशन हास्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अशोक नगर, उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोरों, तथा सी एच सी, गंजडुंडवारा में इन शिविरों का आयोजन किया गया जिनका जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र ने गहनता से निरीक्षण किया और कहा कि टीका करण के संबंध में कहीं कोई भृमित होने की आवश्यकता नहीं है यह पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभाव कारी है, पूर्व निधारित कार्य क्रम के अनुसार चिकित्साकार्य में लगे ४०० लोगों को किया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाअनिल कुमार के अनुसार गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करते हुए यह कार्य किया गया प्रत्येक केन्द्र पर कोल्ड चेन को भी मेन्टेन किया गया तथा एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया! उन्होंने कहा कि पहले से ही मोबाइल पर भेजे गए सन्देश के बाद आज फोटो युक्त पहिचान के आधार पर टीका करण किया गया तथा पोर्टल पर अपडेट किया गया!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments