कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो /डाॅ विनय शौनक )।
स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना कोविड टीका करण अभियान सावधानी के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया गया।
जनपद में मिशन हास्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अशोक नगर, उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोरों, तथा सी एच सी, गंजडुंडवारा में इन शिविरों का आयोजन किया गया जिनका जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र ने गहनता से निरीक्षण किया और कहा कि टीका करण के संबंध में कहीं कोई भृमित होने की आवश्यकता नहीं है यह पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभाव कारी है, पूर्व निधारित कार्य क्रम के अनुसार चिकित्साकार्य में लगे ४०० लोगों को किया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाअनिल कुमार के अनुसार गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करते हुए यह कार्य किया गया प्रत्येक केन्द्र पर कोल्ड चेन को भी मेन्टेन किया गया तथा एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया! उन्होंने कहा कि पहले से ही मोबाइल पर भेजे गए सन्देश के बाद आज फोटो युक्त पहिचान के आधार पर टीका करण किया गया तथा पोर्टल पर अपडेट किया गया!
प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सैना की पत्नी प्रधानाचार्या वंदना जी को दी गई भावभीनी विदाई
सिकन्दराराऊ /हाथरस (पवन पंडित) :
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आर्य कन्या...
प्रभु श्री राम का चरित्र भारतीय संस्कृति के आदर्शवाद का उज्जवल प्रतीक - कैलाश कूलवाल
सिकन्दराराऊ/हाथरस ।
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बगिया...
वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के अगसौली चौराहा पर स्थिति आर के यादव इण्टर कालेज अगसौली चौराहा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया...