छात्रवृत्ति के लिए सरकार द्वारा मानक तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत विज्ञान वर्ग में 347 और वाणिज्य वर्ग में 341 या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार ने कहा है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार इंटरमीडिएट में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विज्ञान वर्ग के कुल अंकों में से 347, वाणिज्य वर्ग में 341 और मानविकी वर्ग में 321 अंक प्राप्त करने पर ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।
क्या है पात्रता शर्त यह होगी कि यहां तक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित करने पर ही छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति पाने वाले परिवार की आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट स्कॉलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर 31 अक्तूबर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं भी अपना नवीनीकरण वेबसाइट पर ऑनलाइन करा लें तभी अगली छात्रवृत्ति मिल सकेगी।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...