सिकंदराराऊ । चूड़ी मार्केट में शनिवार को कपड़े की दुकान पर सामान लेने गयी युवती से छेड़छाड़ करने के बाद सक्रीय हुई पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 31 अगस्त को श्री कपिल सक्सेना पुत्र मदनलाल सक्सेना निवासी मौहल्ला मटकोटा चूडी मार्केट कस्वा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन (उम्र करीब 24 वर्ष) चूडी मार्केट स्थित कपडे की दुकान पर सामान लेने गयी हुई थी । दुकानदार से सामान के रेट पूछने पर दुकानदार द्वारा उसकी बहन से छेडखानी करते हुए अश्लील फब्तियां कसने लगा । तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0स0 504/2024 धारा 74,296,352, 131 BNS मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को निर्देशित किया गया था जिसके पश्चात थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित नामजद शाहिल पुत्र जाकिर निवासी पुरदिलनगर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस व विलाल पुत्र मौहम्मद जीसान निवासी मोहल्ला खिदरगंज कस्बा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी व अन्य सहयोगी पुलिस कर्मी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस थे।