हाथरस 28 अपै्रल 2020 (सूवि)।
निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य भवन लखनऊ के आदेश दिनांक-16.04.2020 के अनुपालन में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनमानस को सामान्य बीमारियों के बारे में जानकारी दिए जाने हेतु कॉल/कान्फ्रैन्स कॉल के माध्यम से आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराए जाने हेतु निम्नांकित चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डा0 पी0के0 श्रीवास्तव अस्थि रोग विशेषज्ञ मो0 नं0 9897509785, डा० रमेश बाबू त्वचा रोग विशेषज्ञ मो0 नं0 9450326886, डा0 महावीर सिहं एनेस्थेटिस्ट मो0 नं0 9837087477, डा0 आर0के0 शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ मो0 नं0 9719658147, डा० रामलखन जनरल सर्जन मो0 नं0 8630989312 तथा डा0 इन्तेखाब आलम एम.बी.बी.एस. मो0 नं0 9897484584, सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि आप प्रातः 08ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक संबंधित चिकित्साधिकारी से दूरभाष पर अपनी बीमारी के संबंध में आवश्यक परामर्श ले सकते हैं।