गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमएटागोशाला में भूख से तड़पकर दम तोड़ रहे गोवंश

गोशाला में भूख से तड़पकर दम तोड़ रहे गोवंश

सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव वाहिदबीबीपुर में स्थित वृहद गोशाला में गोवंश के हालात दयनीय है। यहां पर गोवंश भूख से तड़पकर दम तोड़ रहे हैं। मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। आलम यह है कि शवों को खुले गड्ढे में डालकर छोड़ा जा रहा हैं। जहां से कुत्ते इन्हें नोंचते रहते हैं। गोशाला में करीब 200 पशु आश्रित हैं।

खबर के मुताबिक चार गोवंश बीमारी की हालत में पड़े थे। जबकि दो मृत गाय अलग-अलग स्थानों पर पड़ी थीं। इतना ही नहीं शव कुत्तों का निवाला बन रहे है। पास में एक गड्ढा कर कई मृत गोवंश के शव भर दिए गए थे। देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि भूख की वजह से गोवंश मर रहे हैं। चार दिन में करीब बीस गोवंश भूख के कारण मारे जा चुके है। गोशाला को प्रतिदिन 18 से 20 क्विंटल चारे की है, जबकि ठेकेदार द्वारा आठ-दस क्विंटल चारा भेजा जा रहा है। बीमार गायों को देखने के लिए चिकित्सक की भी कोई व्यवस्था हैं।

RELATED ARTICLES

12 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments