सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव वाहिदबीबीपुर में स्थित वृहद गोशाला में गोवंश के हालात दयनीय है। यहां पर गोवंश भूख से तड़पकर दम तोड़ रहे हैं। मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। आलम यह है कि शवों को खुले गड्ढे में डालकर छोड़ा जा रहा हैं। जहां से कुत्ते इन्हें नोंचते रहते हैं। गोशाला में करीब 200 पशु आश्रित हैं।
खबर के मुताबिक चार गोवंश बीमारी की हालत में पड़े थे। जबकि दो मृत गाय अलग-अलग स्थानों पर पड़ी थीं। इतना ही नहीं शव कुत्तों का निवाला बन रहे है। पास में एक गड्ढा कर कई मृत गोवंश के शव भर दिए गए थे। देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि भूख की वजह से गोवंश मर रहे हैं। चार दिन में करीब बीस गोवंश भूख के कारण मारे जा चुके है। गोशाला को प्रतिदिन 18 से 20 क्विंटल चारे की है, जबकि ठेकेदार द्वारा आठ-दस क्विंटल चारा भेजा जा रहा है। बीमार गायों को देखने के लिए चिकित्सक की भी कोई व्यवस्था हैं।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...