रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजगैस का कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलटा 

गैस का कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलटा 

सिकंदराराऊ।  हसायन थाना क्षेत्र सलेमपुर चौकी औद्योगिक क्षेत्र के निकट गैस का एक कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलट गया राहत की बात यह रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई और बड़ा हादसा होने से टलगया। जानकारी के अनुसार प्रातः करीब 4:00 बजे भारत गैस का कैप्सूल हाथरस की ओर से सिकंद्राराऊ की ओर आ रहा था।

जब गैस का कैप्सूल हसायन के औद्योगिक चौकी क्षेत्र के निकट पहुंचा तो ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने की वजह से कैप्सूल अनियंत्रित हो गया और वह गड्ढे में जा गिरा । इस पूरे घटनाक्रम में किसी को कोई जनहानि नहीं हुई वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से इलाका पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम और गैस प्लांट की टीम मौके पर मौजूद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments