– परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हाथरस/ सिकन्दराराऊ l जनपद हाथरस के सिकंदराऊ थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर मानिकपुर में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पोखर में पड़ा मिला है।मृतक व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।जानकारी के अनुसार राजवीर पुत्र नंदराम सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी श्यामपुर मानिकपुर जो बीते 3 मार्च को अपनी पत्नी के साथ वजीदपुर बैंक गये थे वहां से राजवीर ने अपनी पत्नी को टेम्पो में बिठाकर पीहर भेज दिया। परन्तु वह घर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर परिजनों ने बाजिदपुर चौकी में पुलिस को सूचना दी थी।
गुरुवार को गांव का ही एक लड़का अपने खेत में गया तो अचानक उसने गेहूं के खेत में एक मृत व्यक्ति का शव पड़ा देखा और गांव के लोगों को बताया। वही सूचना कर स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया जब उस मृत व्यक्ति की सिनाकत की गई तो उसकी पहचान राजवीर पुत्र नंदलाल के रूप में हुई जो की इस गांव के रहने वाले थे वह बीते सोमवार से लापता चल रहे थे शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही राजवीर के भाई ने आशंका जताते हुए बताया है कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है सिकंदराराऊ थाना इंचार्ज अरविंद राठी का कहना है की जांच जारी है इस घटना को जिसने भी कारित किया है उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जायेगी।