रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकौरोना योद्धाओं के सम्मान का सिलसिला जारी

कौरोना योद्धाओं के सम्मान का सिलसिला जारी

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
कौरोना योद्धाओं के सम्मान का सिलसिला जारी है। लोगों की सेवा में लगे अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान समाज के प्रत्येक वर्ग द्वारा किया जा रहा है।

इसी कड़ी मैं मंगलवार को बारह सैनी बगिया वार्ड नंबर 19 में वैश्य समाज की ओर से , पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया गया , फूल मालाओं व पटका डालकर , अधिशासी अधिकारी , नगर पालिका ब्रजेश कश्यप , व कोतबाल प्रवेश राणा जी , को सम्मानित किया गया , इसमें मुख्य रूप से , ब्रजकिशोर जी नीरज वैश्य , अभिषेक वार्ष्णेय बंटी खलीफा , सौरव वार्ष्णेय पंकज वार्ष्णेय नीरज वार्ष्णेय भारत वार्ष्णेय जिम्मी वार्ष्णेय वेदप्रकाश वार्ष्णेय हिमांशु वार्ष्णेय विजय वार्ष्णेय , शिवकुमार वार्ष्णेय व गौरव वार्ष्णेय , सहित समस्त वार्ष्णेय समाज था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments