सिकन्दराराऊ ( पवन पंडित /ब्रजांचल ब्यूरो) :
लाॅकडाउन का सही तरीके से पालन कराने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा अपनी टीम के साथ हर प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस हर तरह से समझा कर लोगों से घरों में रहने का अनुरोध कर रही है।
पुलिस द्वारा पंत चौराहे पर भी अलीगढ़, एटा,हाथरस व कासगंज रोड पर बैरियर लगाकर लोगों की चैकिंग भी प्रारम्भ करदी गयी है।
शुक्रवार को कोतवाल ने स्वयं अपनी टीम के साथ लोगों की गाड़ियों को चैक किया।
पुलिस-प्रशासन के सक्रीय होने से लोग घरों से कम निकल रहे हैं , परन्तु कुछ युवा पुलिस के जाने के वाद दोपहर को रोड पर निकलते देखे जा सकते हैं।