रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकोतवाली पुलिस ने चार जुआरी दबोचे

कोतवाली पुलिस ने चार जुआरी दबोचे

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल व्यूरो/अनूप) :

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे पर हाथरस रोड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के पास खोखे के पीछे फड़ लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद कर जेल भेजा है । 
जानकारी के अनुसार एसआई प्रदीप सिंह ने सूचना पर दबिश देकर फड़ लगाकर जुआ खेल रहे प्रेम चंद्र पुत्र रक्षपाल निवासी ज्योति नगर कॉलोनी , जुगेंद्र पाल पुत्र किशन पाल निवासी मोहल्ला बगिया बारहसैनी , जैबुद्दीन पुत्र नन्हे खा निवासी नगला लाला , राजेश पुत्र नन्हू मल शर्मा निवासी गांव रामपुर थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार किया । पुलिस ने फड़ से 2310 रुपए नगद एवं ताश की गड्डी बरामद कर आरोपितों को जेल भेजा है।
 

वांछित भेजा जेल 

कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपित शरीफ अहमद पुत्र हमीमुद्दीन उर्फ राजू  निवासी जमालपुर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments