रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमराष्ट्रीयकेंद्र ने छोटे शहरों के लिए मेट्रोलाइट ट्रेन का प्रस्ताव दिया

केंद्र ने छोटे शहरों के लिए मेट्रोलाइट ट्रेन का प्रस्ताव दिया

नई दिल्ली, 21 जुलाई (वेबवार्ता)।

मेट्रोलाइट ट्रेन: केंद्र ने छोटे शहरों के लिए हल्की शहर रेल पारमगन प्रणाली–मेट्रोलाइट का प्रस्ताव दिया है। यह ट्रेन उन स्थानों पर चलाई जाएगी जहां यात्रियों की संख्या कम होगी तथा इसकी गति भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मेट्रोलाइट प्रणाली के मानक विनिर्देश जारी किए हैं। यह ट्रेन जमीन के साथ ही खंभों के ऊपर चलेगी। मंत्रालय के मुताबिक, मेट्रोलाइट मौजूदा मेट्रो प्रणाली की तुलना में कम लगात में बनेगी। यह उच्च क्षमता वाली मेट्रो के लिए फीडर प्रणाली के तौर पर भी काम करेगी। तीन कोच की ट्रेन में 300 यात्रियों को ढोने की क्षमता होगी। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए केंद्र राज्य को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा। मेट्रोलाइट का सड़क यातायात से अलग अपना एक रास्ता होगा। मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल जिस मेट्रो रेल प्रणाली का विकास किया जा रहा है वो उच्च क्षमता वाली है जिसके लिए बड़े शहरों और उनमें यात्रा करने वाले अधिक लोगों की जरूरत है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में मेट्रो का विस्तार 50 शहरों में करने का करने का वादा किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments