रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकिसी भी व्यक्ति को एक मुस्त शराब न दें , जिलाधिकारी...

किसी भी व्यक्ति को एक मुस्त शराब न दें , जिलाधिकारी ने शराब ठेका संचालकों दिये सख्त निर्देश

तहसील सिकन्दराराऊ के सभागार में शराब ठेका संचालको के साथ की बैठक

हाथरस । 

पंचायत निर्वाचन-2021 को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर,जिला आबकारी अधिकारी के साथ तहसील सिकन्दराराऊ के सभागार में शराब ठेका संचालको के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने शराब ठेका संचालकों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को एक मुस्त शराब न दे। प्रत्याशी एक मुश्त पेटियां दुकानों से खरीदकर गाँव मे वोटर्स को वितरण करते हैं एवं इसी की आड़ में सस्ती एवं अवैध शराब की भी बिक्री होती है ।उन्होने कहा कि अधिकांश लोग चुनाव के दौरान शराब में मिलावट कर विक्री करते है। जिससे अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने आबकारी तथा पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये कि ढाबों एवं अन्य दुकानों पर किसी भी दशा में शराब की बिक्री नही होनी चाहिए। उन्होने आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव को विशेष अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मदिरा दुकान की शराब यदि अन्य स्थान से बिक्री होते पाई जाएगी तो उस दुकान के अनुज्ञापि के विरुद्ध भी ipc की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी अवैध रूप से शराब की बिक्री के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है यदि जांच के दौरान सही पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध संगीन धाराओं एवं गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सि0राऊ मनोज कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी इन्द्र सेन नाथ, एक्सीयन पीडब्लूडी, सीओं सि0राऊ, तहसीलदार तथा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments