कासगंज (डा विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो)।
भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष, एटा, रमाकांत मिश्रा द्वारा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजे गए ज्ञापन में, वित्त मंत्री निर्मिला सीता रमन द्वारा प्रस्तुत बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट किसान, मजदूर, व्यापारी एवं समस्त कर्मचारियों के एवं आमजन के में है, किसान मोर्चा की ओर से बजट की प्रशंसा की गई है! इस अवसर पर शंकर पाल सिंह, रामपाल सिंह, मोहित पचौरी, अभय पाल सिंह यादव, नाथूराम मौर्य आदि किसान मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे ।