गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकिसान पर सांड ने किया हमला , गम्भीर

किसान पर सांड ने किया हमला , गम्भीर

किसान पर सांड ने किया हमला : आवारा गोवंश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है । गोवंश किसानों को आए दिन मौत के घाट उतार रहे है । आवारा पशुओं से किसान बेहद परेशान है । क्षेत्र के गांव चड़रपुरा निवासी एक किसान को धान के खेत मे घुसे एक सांड ने किसान पर हमला बोल दिया । जिससे किसान गम्भीररूप से घायल हो गया । घायलावस्था में किसान को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया । जहाँ से किसान को चिकित्सको ने अलीगढ़ रेफर किया है ।
जानकारी के अनुसार गांव चड़रपुरा निवासी 60 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र कल्याण सिंह बघेल अपने खेत पर हो रही धान की फसल को देखने को गए थे । खेत में आवारा पशु फसल को बर्बाद कर रहे है । किसान ने पशुओं को खेत से भगाने का प्रयास किया । तो उसी दौरान खेत मे घुसे एक सांड ने उग्र होकर किसान पर हमला बोल दिया । जिससे वृद्ध गम्भीररूप से घायल हो गए । आनन फानन में परिजनों ने वृद्ध को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया । जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर वृद्ध को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया । मेडिकल में वृद्ध का उपचार जारी है ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments