मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकिसानों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

किसानों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 

सिकन्दराराऊ ।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेतृत्व में हसायन क्षेत्र के किसानों की बिजली की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि  हसायन विद्युत खंड के बोनई फीडर वह मथुरापुर फीडर में अत्यधिक ट्रिपिंग होने से किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती है, बोनई फीडर के ग्राम पंचायत बनवारीपुर के माजरा सैगला से लेकर जगदेवपुर तक की लाइन काफी जर्जर हो चुकी है जिससे किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, हसायन कस्बे में बाईपास की जरूरत है हसायन के अंदर रास्ते से होकर बड़े कृषि वाहन निकल नहीं पाते जिससे निकलने में घंटों लग जाता है। ज्ञापन देने वालों में राम जादौन जिला अध्यक्ष, मनोज बघेल , भानु प्रताप सिंह वरिष्ठ जिला महासचिव, योगेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष आदि थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments