शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमब्रजकासगंज में हैलमेटो की मांग बढ़ी, दुकानदारौं की चांदी

कासगंज में हैलमेटो की मांग बढ़ी, दुकानदारौं की चांदी

कासगंज (डा विनय शौनक) :
जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर नो हैलमेट नो पैट्रोल, के परिप्रेक्ष्य में हैलमैटो के लिए दुकान दार भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में ऊंची कीमत ग्राहकों से वसूल कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि पैट्रोल पम्पौ को हरा भरा रखा जाय ,अच्छी प्रजाति के पेड़, पौधे लगाए जायं। सी सी कैमरे लगाए जाय, बिना हैलमैट के और बिना लाइसेंस के डीजल ,पैट्रोल बेचने वालांे पर ,10,000 रुपये तक जुर्माना किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों को पूरा कराने के लिये विभागीय अधिकारी लगे हुये है। परन्तु इस नियम के चलते घटिया किश्म के हैलमटों के भी मनफिक दांम बसूलने का खेल भी प्रारम्भ हो चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments