गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमकासगंजकासगंज में लैंटर गिरने से तीन लोगों का करूणांत

कासगंज में लैंटर गिरने से तीन लोगों का करूणांत

– एक दर्जन से अधिक दवे होने की आशंका
– रेस्क्यू आप्रेशन जारी

कासगंज (डॉ विनय शौनक )।

निर्माणाधीन बिल्डिंग का लैन्टर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा मलवे में दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू आप्रेशन जारी करा दिया है।

कासगंज में हुए इस दर्द नाक हादसे से लोग गमजदा हैं मौके पर उपस्थित लोगों का आरोप है कि यह सौ वर्षों से भी पहले के भैरव नाथ मन्दिर की जगह है, जिस पर अवैध कब्जे की नीयत से रात में लैंटर डाला जा रहा था, जानकारों के मुताबिक कई लोग इस जगह पर अपने – अपने दावे जता रहे थे, मृतकों के नाम कुलदीप पुत्र सत्य प्रकाश (लैंटर डलवाने वाले) तथा दो मजदूर राकेश पुत्र कुंवर पाल नि. दुर्गा कालौनी, कासगंज, तथा धीरज कश्यप पुत्र राधे श्याम कश्यप नि. गंगेश्वर कालौनी, कासगंज बताए जाते हैं, आला अधिकारियों की देख रेख में रैस्क्यू आप्रेशन जारी है जहाँ और शव मिलने की आशंका जताई जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments