कासगंज (डॉ विनय शौनक) :
बुधवार 10 जुलाई को चमुन्डा मन्दिर दरवाजे के सामने मो गद्दियां में दिन दहाड़े हुई दानिश पुत्र अमरुद्दीन की हत्या के मुख्य आरोपी इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने बताया कि दूध वैन में ले जाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दानिश को चाकू से हमला किया गया जिससे अस्पताल ले जाते लेजाते दानिश की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।