होमकासगंजकासगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैठक आयोजित
कासगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैठक आयोजित
कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड और ब्लॉक में सम्पर्क तेज करें – कर्मवीर सिंह
कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो)।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैठक आयोजित! भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें केपी सिंह सोलंकी ने अध्यक्षता की, तथा मुख्य अतिथि प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह थे।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड और ब्लॉक में सम्पर्क तेज करें यह चुनाव हमें जीतने ही है, केन्द्र, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं के बारे में बताएं, बैठक में मंच पर उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत, पंचायत चुनाव जिला संयोजक महैन्द सिंह बघेल, सह संयोजक सतेंद्र कश्यप बौबी ने भी बैठक को संबोधित किया! और चुनाव के संबंध में अपना संकल्प दोहराया! बैठक के उपरांत सासंद एटा- कासगंज राजवीर सिंह राजू भैया, प्रभारी मंत्री जिला कासगंज, अनिल शर्मा ने कार्य कारकारताओ की समस्याएं सुनीं, बैठक में विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह,, विधायक ममतेश शाक्य, क्षेत्रीय महामंत्री पूरणेन्द्र प्रताप सिंह सोलंकी, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, गौरी शंकर शर्मा, डा ज्ञान प्रकाश गुप्ता, महैन्द्र राना, संजय सोलंकी, सुरेश माहेश्वरी, शिवकुमार भारद्वाज, उत्तम चन्द्र पाथरे, राम गोविन्द मेहरे, अनिल पुन्ढीर, कृष्ण कांन्त वशिष्ठ, के पी सिंह आदि कार्य करता बैठक में उपस्थित थे।