कासगंज (डा विनय शौनक)।
पड़ौसी जनपद हाथरस में अपने निर्देशन में अपराधियों को उनकी जगह पहुँचा चुके कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले कासगंज में चार्ज लेते ही अपने कुशल निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटे गये हैं।

पुलिस अधी क्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सोरों पुलिस टीम एवं स्वाट टीम के साथ सहावर से सागर पुर जाने वाले रास्ते पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों, पवन चौधरी पुत्र होशियार सिंह निवासी नगला गुजरात, थाना सारन जिला फरीदाबाद, तथा जोगेन्दर सिंह पुत्र धीरज गुर्जर निवासी खेड़ा खलीलपुर थाना रोजा कामेश, जिला नूह हरियाणा, जिन्होंने दो-दिन पूर्व जिला भिवाड़ी के धारूहेडा थाना क्षेत्र से चालक को बंधक बना कर लूटे गए ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया, लुटेरो के पास से दो अवैध तमंचे ३१५बोर तथा ४ कारतूस बरामद किए । ये लोग ट्रक को बेचने बदायूं ले जा रहे थे।
