गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजपन्द्रह हजार का इनामी गिरफ्तार

पन्द्रह हजार का इनामी गिरफ्तार

 अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जारहे अभियान के तहत कासगंज पुलिस ने थाना सहावर के अन्तर्गत पन्द्रह हजार के इनामी बदमाश जो ७ माह से फरार चल रहा था को गोरहा नहर के पास से एक तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया,

बताया जाता है कि उक्त बदमाश आबिद पुत्र शहजाद निवासी सहावर पर अठारह जनवरी २०१८ को विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने दो भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने बताया कि उक्त बदमाश आबिद पर पन्द्रह हजार रु का इनाम घोषित किया गया था।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments