अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जारहे अभियान के तहत कासगंज पुलिस ने थाना सहावर के अन्तर्गत पन्द्रह हजार के इनामी बदमाश जो ७ माह से फरार चल रहा था को गोरहा नहर के पास से एक तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया,
बताया जाता है कि उक्त बदमाश आबिद पुत्र शहजाद निवासी सहावर पर अठारह जनवरी २०१८ को विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने दो भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने बताया कि उक्त बदमाश आबिद पर पन्द्रह हजार रु का इनाम घोषित किया गया था।