होमअलीगढ़कासगंज के बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं : डीएम ने...
कासगंज के बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं : डीएम ने नाराजगी व्यक्त की
कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डा0 विनय शौनक )।
लाक डाऊन की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने कासगंज, सहावर, गंजडुंडवारा के बाजारों का दौरा किया तथा करौना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन न होने पर कासगंज के सीओ सदर और सहावर के लिए एस डी एम और सीओ को शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए, जिस पर पुलिस के तेवर सख्त हो गये सीओ सिटी ने स्वयं बाजार में पहुँच कर लोगों को प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने की सीख दी, अहरौली रेलवे के सामने अवैध मीट की दुकान पर खड़े लोगों को और बेवजह आवारा टाइप के लोगों को खदेडा ।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने लाक डाउन की स्थिति के साथ जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा पहुँच कर वहाँ लगने जा रहे आक्सीजन प्लांट की प्रगति को देखा और निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय जिससे कोविड ग्रस्त रोगियों को समुचित सुविधा प्रदान की जा सके।