कांवड़ियों से बाइक टकराई : बाइक सवार सहित काबडिये घायल

सिकंदराराऊ।  काबड़ लेकर आगरा की ओर जा रहे काबडियों से बाईक टकरा गयी जिससे बाइक सवार सहित काबडिये गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल व मैडीकल अलीगढ के लिए रैफर कर दिया गया।

 


जानकारी के अनुसार सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर के पास कांवड़ियों में एक बाइक ने टक्कर मार दी जिससे कांवडिये गंभीर रूप से घायल हो गए

रेशम पाल पुत्र धर्मपाल और अभिषेक पुत्र हरीश कुमार निवासी आगरा , जो कि अपने साथियों के साथ शोरों कछला से कावड़ लेकर आगरा की ओर जा रहे थे बताया जाता है कि जब कांवडिये सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर के निकट पहुंचे तो, रमेश कुमार पुत्र मेवाराम निवासी हबीबपुर मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था तो अचानक उसकी मोटरसाइकिल कावड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों में जा घुसी जिसमें लगभग चार कांवडिये और बाइक सवार घायल हो गया दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना कर इलाका पुलिस को बुला लिया पुलिस ने घायल कांवड़ियों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक

ने प्राथमिक उपचार कर बाइक सवार एवं काबड़ लेकर आ रहे कावडियों की हालात को गंभीर बताते हुए हाथरस और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, इस हादसे में बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जाती है।