सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो):
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर यशोदा भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस युवा नेता निखिल वर्ती के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई मंडी रोशन गंज स्थित महात्मा गांधी स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता रामधुन गाते चल रहे थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव ब्रह्मदेव शर्मा थे ।
युवा नेता निखिल वर्ती पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी सहनशीलता, अहिंसा और सत्य के पुजारी थे ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है । युवा बेरोजगार हैं , व्यापारियों पर अनेकों टैक्स लगा दिए गए हैं जिससे व्यापार की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है ।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि गांधी जी का जो संदेश मानवता के लिए था उसे आज के संदर्भ में लोगों तक पहुंचाना जरूरी है. ।
जिला उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन पीरज़ादा ने कहा कि गांधी जी सहनशीलता, अहिंसा और सत्य के पुजारी थे। गांधी का संदेश लोगों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव ब्रह्मदेव शर्मा,सुभाष चन्द्र शर्मा, जहीरूद्दीन पीरजादा, प्रदीप जादौन, युवराज सिंह, समीर अली उर्फ हीरो हाफिज, गगन भारद्वाज, विशाल प्रताप,सारिक बारसी,सारिक क़ुरैशी ,सुग्रीव सिह, राजेश कुमार, विष्णु ठाकुर, पंकज कुमार ,नागेंद्र पाल, समीर क़ुरैशी, राजेश शर्मा, मोहन भारद्वाज,कन्हैया पचौरी, अंकुर पराशर, देवदत्त उपाध्याय, राशिद क़ुरैशी, रिंकेश यादव, सत्यवीर बघेल, सिराज अहमद,राजीव शर्मा आदि