शनिवार, सितम्बर 14, 2024
होमअलीगढ़करोना संक्रमण रोकने में प्रशासन का सहयोग करें - जिलाधिकारी

करोना संक्रमण रोकने में प्रशासन का सहयोग करें – जिलाधिकारी

धर्म गुरुओं से वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील

कासगंज ( ब्रजांचल/डॉ विनय शौनक )।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलैक्टे्ट परिसर में कोविड 19 के प्रसार, संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए जन प्रतिनिधियों, ई. ओ तथा सभी समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया तथा नगर निकायों के अध्यक्षों सहित सभी से अनुरोध किया कि वैक्सीनेशन, करौना संक्रमण रोकने में प्रशासन का सहयोग करे।

समस्त ई ओ को निर्देशित किया कि जून माह में रोजाना कमाने खाने वालों के खाते में एक हजार रुपये सरकार कीओर से आने है अतः पात्रों की सत्यापित सूची तत्काल फीड कराना सुनिश्चित करें, सभी धर्म गुरुओं ने जिलाधिकारी को कोविड प्रोटोकॉल में सहयोग का आश्वासन दिया, मौलवी और इमामों ने वैक्सीनेशन के बारे में प्रश्न किये जिनका

एसीएमओ डॉ अतुल सारस्वत ने विस्तार से उत्तर देते हुए टीकाकरण के लिए शंकाओं का निवारण किया, जिलाधिकारी ने ई. ओ. /नगर निकाय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि सेनेटाइजेशन , तथा डोर टू डोर कूड़ा उठवाना सुनिश्चित करें, उन्होंने ईओ कासगंज को निर्देशित किया कि शहर में लाइन पार के क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र एवं गली मुहल्लों में भी सेनीटाइजेशन, फागिंग कराना सुनिश्चित करें जिससे मच्छरों का लार्वा न पनपने पाये।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments