गुरूवार, सितम्बर 12, 2024
होमब्रजकरवाचाौथ की खरीददारी करने गये पति की मौत, पत्नी घायल

करवाचाौथ की खरीददारी करने गये पति की मौत, पत्नी घायल

हाथरस, 16 अक्टूबर (वेबवार्ता)।

करवाचाौथ के लिए पत्नी के साथ खरीददारी करने घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हाथरस जंक्शन के गांव बरवाना के रहने वाले बॉबी (25) की शादी छह महीने पहले रानी से हुई थी। पहला करवाचैथ होने के कारण पति-पत्नी मंगलवार को खरीददारी के लिए बाइक से हाथरस आये थे। खरीददारी के बाद वह वापस गांव जा रहे थे। शाम लगभग सात बजे मथुरा-बरेली मार्ग स्थित कैलोरा चैराहा पर सामने से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, हाथरस जंक्शन के प्रभारी कोतवाल मनोज शर्मा ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बॉबी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में पत्नी रानी को हल्की चोटें आई हैं। वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments