सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होमकासगंजएक जुटता के साथ उपजा को मजबूत करने का आह्वान

एक जुटता के साथ उपजा को मजबूत करने का आह्वान

कासगंज ।
उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की महत्वपूर्ण बैठक पौराणिक तीर्थ शूकर क्षेत्र , सोरों में लहरा रोड पर प्रभु वाटिका पर संपन्न हुई ।

बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण शरद् की अध्यक्षता में मां शारदा के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत संरक्षक सदस्य श्रीकृष्ण शरद, डॉ विनय शौनक , ब्रजेश मिश्रा ,अजय कुमार शर्मा , जिला उपाध्यक्ष फहीम अख्तर ,आयुष भारद्वाज , पंकज मिश्रा एवं एटा शाखा के जिलाध्यक्ष राजेश डी प्रभाकर ने संगठन को सुदृढ करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए ।
संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम पाण्डेय एवं संरक्षकों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से मनोज पाराशर को दूसरी बार जिलाध्यक्ष , रमाकांत तिवारी जिला उपाध्यक्ष , विजय मोर्य जिला मीडिया प्रभारी , पंकज मिश्रा तहसील सहावर अध्यक्ष , श्रीभगवान पाराशर नगर अध्यक्ष सोरों , पंकज पाराशरी नगर महामंत्री सोरों , सोनू नगर उपाध्यक्ष सोरों ,राजा सक्सैना नगर सचिव , शुभम् दुबे , नगर संगठन मंत्री , गौरव मोर्य नगर उप मंत्री , राजेश पाठक मीडिया प्रभारी , अंकित शर्मा उप , सचिव शेष पदाधिकारी कार्यकारिणी निर्विरोध चुने गए । कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को पटका और पुष्प हार से सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का संचालन विक्रम पाण्डेय ने किया , जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। तथा दो दशकों में किये गये कार्यों की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजेंन्द् शर्मा , राजीव तिवारी , विजय दुबे , सोनू दुबे अवनीश निर्भय , अंकित शर्मा शशी राज़ भारद्वाज अजय उपाध्याय उर्फ सोनू अश्विनी मेहरे ऋषभ मिश्रा सहित पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

TracySAK on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title