अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की गेम्स कमेटी के सेक्शन ऑफिसर अकाउंट पर सरकारी धन उपयोग करने का आरोप है। 40 हजार रुपये उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत के चलते उन्हें हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है
सेना से सेवानिवृत्त यूसुफ अली खान एएमयू गेम्स कमेटी में बतौर सेक्शन ऑफिसर अकाउंट तैनात थे। आरोप है कि वर्ष 2018-19 में उन्होंने 40 हजार रुपये अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जाने वाली टीम के लिए एडवांस में लिए थे। इस बीच एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सैयद अमजद अली रिजवी बीमारी के कारण छुट्टी पर चले गए। आरोप है कि यूसुफ अली खान ने एडवांस रकम का हिसाब जमा न कर उसे अपने निजी प्रयोग में ले लिया। कोरोना काल के चलते दो वर्ष तक किसी ने इस धन की सुध नहीं ली, जबकि हर साल ऑडिट जांच भी होती रही।
प्रकरण की जानकारी होने पर कार्यवाहक गेम्स कमेटी सचिव डॉ. अमजद मसूद ने सेक्शन ऑफिसर को चेतावनी पत्र जारी कर दिया और अकाउंट की जांच कराई। इसमें सरकारी धन की हेराफेरी का मामला सामने आया।