मतदाता जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी
सिकंदराराऊ/हाथरस। राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। रैली में परिषदीय एवं प्राइवेट स्कूल के 1000 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं खण्ड शिक्षाअधिकारी विजय चौहान ने हरी झंडी दिखाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी तहसील से किया
रैली में परिषदीय एवं प्राइवेट विद्यालयों के 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी हुई पट्टिकायें हाथों में लेकर एवं नारे लगाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे। रैली नगर के पुरानी तहसील रोड, राठी चौराहा, तिराहा बाजार, जीटी रोड होते हुए क्रीडा स्थल पर छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मुशीर कुरैशी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ खंड विकास अधिकारी शुभेन्दु गोपाल द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर विजयवीर सिंह अध्यक्ष, कृष्णकांत कौशिक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रवीन सोमानी,शैलेंद्र सिंह चौहान, मुनेश कुमार शर्मा, संदीप तिवारी,महेश कुमार,अभिषेक प्रताप, भूपेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, नरेश चतुर्वेदी, राजकुमार राठौर, आमिर शरीफ, अशोक गुप्ता, आर के जादौन, संजय यादव, प्रशांत शर्मा नवेद अंसारी, दीपक गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, विवेक शर्मा, यादराम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।