गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजउपजिलाधिकारी अंजली गंगवार ने जाना सिकन्दराराऊ स्वास्थ्य केन्द्र का हाल

उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार ने जाना सिकन्दराराऊ स्वास्थ्य केन्द्र का हाल

वार्ड में मिली बिछी गंदी चादरें व गंदगी कोविड 19 के लिए किये गये इन्तज़ाम से दिखीं संतुष्ट

सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार द्वारा किया गया।
उप जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन प्रोग्राम के लिए किये गये इंतजामों के वारे में जानकारी ली। कोल्ड चैन रूम को भी चैक किया ।

उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार ने बताया कि ओपीडी में मरीजों को देखते चिकित्सक मिले। कुत्ते के काटने पर लगने वाली रेवीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी।
वार्ड काफी गंदे थे पलंग पर बिछी चादरों को काफी दिनों से नहीं वदला गया है। पीने का पानी सी एच सी पर उपलब्ध नहीं था।  कोविड 19 के लिये किये गये इन्तजाम अच्छे मिले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments