हाथरस 06 अपै्रल 2020 (सूवि)।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम ढडौली, विकास खण्ड हसायन के ग्रामवासियों द्वारा उचित दर विक्रेता श्रीमती मुन्नी देवी के विरूद्ध मानक से कम वितरण में खाद्यान्न वितरण करने की शिकायत की गयी। जिसकी तत्काल जांच पूर्ति निरीक्षक, सिकन्द्राराऊ से करायी गयी। जांच में शिकायत सही पायी गयी। उचित दर विक्रेता द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मात्रा प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न के स्थान पर 04 किग्रा0 खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था। उचित दर विक्रेता श्रीमती मुन्नी देवी द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप सही पाये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।
जनपद में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वितरण के समय क्षेत्र में भ्रमण करते रहे तथा वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता/घटतौली व कालाबाजारी पाये जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही करें।